Not Steve Smith, Virat Kohli, Warner, Rohit Sharma can break Brian Lara's record |वनइंडिया हिंदी

2020-01-02 40

Brian Lara speaks about his 400 runs test record. Brian lara said that three players who can break his record one day. Talking to India Today, Lara said, "It would be difficult for Steve Smith to do it batting at No.4 for Australia. He is a great player but he doesn't dominate. You know a player like David Warner for sure. A player like Virat Kohli, who gets in early and gets set. He is a very attacking player. Rohit Sharma on his day. So they have got quite a group of players who can do so."

महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने इंडिया टुडे से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है. ब्रायन लारा ने कहा है कि उनका 400 रनों का टेस्ट रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ नहीं तोड़ सकते हैं. लारा ने तीन बल्लेबाजों का नाम लिया है, जो उनके 400 रनों के टेस्ट रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. लारा ने कहा, " स्टीव स्मिथ के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल होगा. क्योंकि वो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं. स्मिथ गेंदबाजों पर डॉमिनेट नहीं करते हैं. डेविड वॉर्नर जरूर मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. यही काम विराट कोहली भी कर सकते हैं, जो पारी की शुरुआत में ही सेट हो जाते हैं. कोहली गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं. वहीं, रोहित का जिस दिन रहा, वो 400 रनों के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

#BrianLara #SteveSmith #RohitSharma #DavidWarner